टीए से दबंगई प्रकरण में बीडीओ ने थानाध्यक्ष को भेजा पत्र ।

प्रधान के रिश्तेदार द्वारा टीए से की गई थी दबंगई

ऐलिया सीतापुर। खबर प्रकाशन के बाद प्रकरण को सज्ञान में लेकर बीडीओ द्वारा थानाध्यक्ष को भेजा गया जॉच उपरान्त कार्यवाही के लिए पत्र ।

बताते चले कि 9 नम्बर को समाचार में प्रकाशित खबर जनपद सीतापुर के विकास खण्ड ऐलिया में कार्यरत तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी ऐलिया को लिखित पत्र देकर अवगत कराया की वह विकास खंड की ग्राम पंचायत रामपुर नयागांव में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने गए थे।

निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान रामपुर नवागांव व अन्य लोग भी मौजूद थे ।जहाँ पर ग्राम प्रधान के रिश्तेदार विनय कुमार सिंह के द्वारा स्थल पर तकनीकी सहायक के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कार्य आपने अनुसार करने को कहा गया था। साथ ही तकनीकी सहायक को कार्य देखने से मना किया गया था। कार्य की कहने अनुसार एम बी करने का दबाव बनाया जा रहा था। घटना स्थल पर प्रधानपति भी मौजूद थे जिन्होंने किसी प्रकार विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया। तकनीकी सहायक द्वारा खण्ड विकास अधिकारी से जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाते हुए ग्राम पंचायत से हटाए जाने की मांग की थी। जिसकी खबर समाचर पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित हुयी ।

लगातार अवकाश होने के कारण दिए गए शिकायत पत्र व खबर को संज्ञान में लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया ने पत्रांक सख्या 2255 दिनांक 20 नवम्बर 2023 को थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर प्रकरण की जाँच उपरांत कार्यवाही के सम्बध मे पत्र भेजा गया ।

Related Articles

Back to top button