खैराबाद सीतापुर। के कस्बा खैराबाद में राजस्व विभाग के द्वारा नगर पालिका की बेस कीमती जमीन करायी गई खाली ।आपको बताते चलें कसबा खैराबाद में नगर पालिका की नजूल जमीन पर कुछ भूमाफियाओं के द्वारा किया गया था कब्जाजिसको जिला अधिकारी के आदेश पर राजस्व की टीम के द्वारा जेसीबी मशीन से खाली कराया गया जिसमें नगर पालिका की टीम तथा राजस्व विभाग की टीम पुलिस प्रशासन की मदद से पहुंचकर अतिक्रमण की हुई जमीन को खाली कराया सदर एसडीएमज्ञानेंद्र द्विवेदी नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह कानूनगो अवधेश पांडे लेखपाल विवेक पांडे नगर पालिका की टीम नजूल इंस्पेक्टर शैलेंद्र जयप्रकाश सफाई इंस्पेक्टर मनोज राणा अनुज बाबू आदि लोग पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया कुल्हन सराय में रिजवान अंसारी की बाउंड्री को जो की नजूल में बनी थी उसको ध्वस्त किया और वहां पर नगर पालिका का बोर्ड लगवा दिया गया वहां से चलकर मियां सराय में पांच बीघा जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा करके बाउंड्री बनवाई गई थी जिसको ध्वस्त किया गया और वहां पर भी नगर पालिका का बोर्ड लगवा दिया गया
नया तहसीलदार जी ने बताया की सरकारी जमीन पर जिन-जिन लोगों ने कब्जा किया है उन सबको हटाने का आदेश मुझे मिला है और मैं आदेश का पालन कर रहा हूं कानूनगो अवधेश पांडे ने बताया खैराबाद की बहुत शिकायतें जिला अधिकारी जी के पास पहुंचने पर यह कार्य किया जा रहा है यहां पर लोगों ने नगर पालिका की बेस कीमती जमीन पर अपना अधिकार जमाए हुए हैं जो की अनलीगल है इसलिए एक हफ्ता पहले एलाउंसमेंट कर दिया गया था की अपनी अपनी जगह जिन-जिन लोगों के कब्जे में है वह सब छोड़ दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण हमें टीम लाकर अतिक्रमण हटाना पड़ रहा है अभी बहुत सी जगह है नगर पालिका की लोगों के कब्जे में है सभी जगह को खाली कराया जाएगा रोज के रोग डोर टू डोर राजस्व की टीम हर मोहल्ले में जाकर नजूल की जमीन को खाली करावेगी