बराती शिवाला मंदिर पहुंचे सतीश, परिसर मे लगाई झाडू, स्वच्छता का दिया संदेश

बाराबंकी। प्रदेश राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत दरियाबाद मे स्थित बराती शिवाला मंदिर परिसर मे सफाई अभियान चलाया। उन्होंने मंदिर परिसर मे झाडू लगाकर साफ सफाई भी की और वहां पर लगे पौधों को पानी भी दिया। इस मौके पर बोले हुए प्रदेश राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि हर इंसान का फर्ज है कि वह अपने घर के साथ साथ आस पड़ोस के सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखें। जिससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मे बीमारियां भी नही आती। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छता के तहत विशेष अभियान चला रखा है। इसी का नतीजा है कि हर सार्वजनिक स्थानों पर कचरा कम नजर आता है। उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी लोग अपने घरों पर पूजा अर्चना करेे। आस पड़ोस के मंदिरों को साफ सुथरा करके उसको जाएं और वहां पर पूजा अर्चना के साथ साथ रामचरित मानस और सुंदरकाण्ड का पाठ करें। इस मौके पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष महेश गुप्ता, उमेश जैन, संजीत त्रिपाठी, अनुज बाबा, मनोज बाजपेई, अभय शुक्ला, सुरेश लोधी, राज्यमंत्री के निजी सचिव, प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button