200 लाभार्थियों में वितरित किया गया आयुष्मान कार्ड

बलिया। नारायनपाली गांव के पंचायत भवन पर शुक्रवार की दोपहर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने सरकार द्वारा संचालित पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान निधि, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, दीनदयाल अंत्योदय योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराया गया। इस मौके पर कृषि, पशुपालन,आदि विभागों द्वारा जन जागरूकता हेतु स्टॉल भी लगाया गया था।

इस मौके पर 200 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों में वितरित किया गया व पांच लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस का कनेक्शन दिया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, बीएमएम चंदन कुमार, ग्राम प्रधान आशा यादव, सचिव आनन्द राव, डॉ. देवेंद्र यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी शिवाजी सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह सहित ब्लॉक के विभिन्न विभागों के कर्मचारी, समूह की महिलाएं, बीसी सखी, विद्युत सखी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button