विरोध करे रहे ग्रमीणों को अवर अभियंता ने मनाया

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। नाला निर्माण में मानक के अनुरूप सामग्री न प्रयोग करने से नाराज़ ग्रामीणों ने जेई का घेराव कर विरोध जताया। वहीं ठेकेदार द्वारा समान रूप से नाले की खुदाई नहीं कराने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । पौराणिक पारिजात धाम ग्राम बरौलिया में बदोसरांय टिकैतनगर मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा 500 मीटर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में ठेकेदार की मनमानी और घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग से नाराज़ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए चार पांच दिन से कार्य ठप करा दिया था। गुरुवार को बंद कार्य चालू करवाने के लिए मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की अवर अभियंता शिल्पी अग्रवाल का घेराव कर ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसके बाद अवर अभियंता ने ग्रामीणों से काफी देर तक वार्ता कर शांत कराया और ठेकेदार को मानक के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी।

वहीं गांव के ही राम सुरेश चौहान, चन्द्रेश, रामसजीवन, अनूप, संदीप आदि अपने दरवाजे पर नाला खुदाई में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। जिसको लेकर अवर अभियंता ने कहा कि पांच दिन में अपनी व्यवस्था करलें। इसके बाद नाला खुदाई का काम रुकेगा नहीं। फिर व्यवधान उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण गोविंद, इन्देश आदि ने बताया कि ठेकेदार नाला निर्माण में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं कर रहा है। जिससे नाले की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान जय प्रकाश वर्मा ने अवर अभियंता से मेला मैदान के पास खंडन्जे पर भरे गन्दे पानी के निकास के लिए नाली बनवाने की मांग किया। जिसपर अवर अभियंता ने ठेकेदार को वहां भी नाली निर्माण के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सभी ग्रामीण शांत गए और कार्य में सहयोग देने के लिए सहमत हो गए। वहीं इस सम्बन्ध में अवर अभियंता शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि घेराव नहीं किया गया। ग्रामीणों की कुछ मांगे थी। जिनको हमने मान लिया है और कुछ दिन का समय दिया है। जिसमें वह लोग अपनी व्यवस्था करलें। बाकी सभी हमारे सहयोग मे हैं ।

Related Articles

Back to top button