मसौली, बाराबंकी। क्षेत्र की पक्की सड़कों से डामर युक्त गिट्टियां उखड़ने से राहगीरों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। सदरुद्दीनपुर भयारा मार्ग से कटरा गांव को जाने वाली डामर रोड की गिट्टियां उखड़ने से राहगीरों को मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों मुनेश्वर यादव ,हरिनाम सिंह व अन्य के मुताबिक कार्यदायी संस्था के द्वारा सड़क निर्माण के समय बरती गई लापरवाही के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। जबकि सरकार द्वारा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश भी जारी किया गया है।लेकिन जिम्मेदार लोग मौन धारण किये हुए है। यदि समय रहते डामर रोड की उचित मरम्मत व रखाव करते तो वर्तमान समय में सड़क की स्थिति बेहतर होती। यह तो मात्र एक गांव का नमूना है ज्यादतर गांवों की सड़कों मरम्मत कर सड़कों को लकदक कर दिया गया और दूर से देखने पर एक दम चमचमाती नजर आती है।लेकिन हकीकत यह कि डामर से गिट्टियां अलग हो चुकी है।