दहेज में कार न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या का किया प्रयास

हमीरपुर : अतिरिक्त दहेज में कार की न मिलने पर ससुरालियों ने नवविवाहिता को फंदा लगाकर हत्या करने का प्रयास किया। पीड़िता ने पति समेत सास-ससुर, जेठ व ननदों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना के बिगहना गांव निवासी सोफिया बानो पुत्री सफी खां ने बताया कि उसकी शादी आठ माह पूर्व सुमेरपुर क्षेत्र के चन्दपुरवा गांव निवासी छोटे खां पुत्र सद्दाम के साथ हुई थी। बताया कि पिता ने दहेज में एक बाइक व पांच तोला गहने भी दिए थे। लेकिन ससुराल पक्ष ने शादी के बाद कम दहेज का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे और कार तथा पांच लाख नगद की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर ससुरालियों ने मारपीट करते हुए नवविवाहिता को फंदा लगाकर हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन नाकामयाब हो गए जिसके बाद नवविवाहिता को पीटकर ससुरालियों ने घर से बाहर निकाल दिया है। गुरुवार को पीड़िता ने पति सद्दाम, जेठ इस्लाम, सास बतलून, ससुर छोटे, ननंद निसारा व नसरीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ डीपी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद ससुरालियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button