हमीरपुर : मुख्याल के एक मोहल्ले में तिलक कार्यक्रम में टेंट लगा रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला बोल दिया। जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल से हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है।
सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास स्थित यादव मोहल्ला निवासी अवधेश यादव का तिलक कार्यक्रम सोमवार को होना था। जिसकी तैयारियां चल रहीं थी। मोहल्ले के मैदान में मजदूर टेंट लगा रहे थे। इसी बीच किसी ने धुआं कर दिया। जिस पर पेड़ में छत्ता लगाए मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मधुमक्खियों ने मुरादाबाद के कांठ थाना अंतर्गत डेरा गांव निवासी शेर सिंह (35) पुत्र खान सिंह के चेहरे पर जमकर काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहां मौजूद टेंट मालिक आनन फानन में मजदूर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद दो चार लोग और भी मधुमक्खियों की चपेट में आ गए। मधमक्खियों के हमले से शादी वाले घर में भी अफरा तफरी मच गई।