हमीरपुर : राज्य परियोजना कार्यालय के समग्र शिक्षा एवं प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से महानिदेशक उत्तर प्रदेश स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, कंचन वर्मा की संकल्पना के मुताबिक वरिष्ठ गुणवत्ता विशेषज्ञ आनंद कुमार पांडेय और पीएम अंसारी, राज्य सलाहकार, गुणवत्ता के सहयोग एवं समन्वयन से विषय विशेषज्ञ गणित जय प्रकाश ओझा के निर्देशन में कक्षा चार और कक्षा पांच की गणित विषय की शिक्षक संदर्शिका का निर्माण उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए किया गया है। इन शिक्षक संदर्शिकाओं के लेखन मंडल में हमीरपुर के शिक्षक अरुण भदौरिया भी शामिल हैं।
इन शिक्षक संदर्शिकाओं के निर्माण का उद्देश्य सभी बच्चों को सीखने सिखाने में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा की अनुशंसा के आधार पर सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए उनमें तार्किक ढंग से सोचने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और स्वयं से करके सीखने की क्षमता का विकास करना है। शिक्षक संदर्शिकाओ में विस्तार से शिक्षण योजनाओं का निर्माण लर्निंग आउटकम्स के आधार पर किया गया है। सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक शिक्षक इन्हीं शिक्षक संदर्शिकाओं में दी गई शिक्षण योजनाओं का उपयोग बच्चों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए करेंगे।