मूर्त रूप लेने लगा देवा मेला, बड़ी जायरीन की आमद

  • संपूर्ण मेला परिसर में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

बाराबंकी। विश्वस्तर पर अपनी अलग पहचान रखने वाला 10 दिवसीय देवा मेला धीरे-धीरे मूर्त रूप लेने लगा है। यहां रोजाना लाखों की संख्या में जायरीन की आमद है। जिन्हें आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह की बाजार मेले में सज धज कर तैयार हो गई है। साथ ही यहां बना निशाने बाजी का स्टाल,हांटेड हाउस, फोटो स्टूडियो, शर्द कपड़ों की दुकाने, सैकड़ो फास्ट फूड के काउंटर सहित तरह-तरह की आइसक्रीम छोटे-छोटे बच्चों व किशोर-किशोरियों के आकर्षण का केंद्र है। हमेशा की तरह मेले में इस बार भी चार बड़े झूले, एक ब्रेक डांस, एक मौत का कुआं सहित छोटे-छोटे नौनिहालों के लिए लगने वाले दर्जनों झूले मेला पहुंचने वाले लोगों की पहली पसंद बने हुए है। देवा मेला का चूड़ियों का थोक बाजार चूड़ियों की एक से बढ़कर एक वैरायटियों से पटा पड़ा हुआ है। यहां जरूरत की हर किस्म की चूड़ियां वाजिब दामों पर उपलब्ध है। यहां जायरीन की रोजाना बढ़ती आमद को देखते हुए एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। संपूर्ण मेल सीसीटीवी कैमरा से लैस है। जिससे पुलिस की संपूर्ण मेले के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही मेले में औपचारिक तौर पर पुलिस लाइन व कोतवाली स्थापित कर दी गई है। जिसका समय-समय पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा व नगर क्षेत्राधिकारी डा. बीनू सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जायजा लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button