पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन कल, डीएम व एसपी ने देखीं व्यवस्थाएं

हमीरपुर : निवादा गांव में होने वाली श्री राम कथा के शुभारंभ पर कल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का आगमन होगा। पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है। रामनाथ कोविंद कथा शुभारंभ करने के बाद करीब चार घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। वहीं पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुस्करा विकासखंड के ग्राम निवादा में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली श्री रामकथा महायज्ञ में सम्मिलित होने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शनिवार सुबह 11:30 बजे बाबा विश्वनाथ धाम के पीछे बने हेलीपैड पर आएंगे। पहले हेलीपैड कथा मंच के पीछे बनाया गया था लेकिन वर्षा के कारण प्रशासन ने इसके स्थल में बदलाव किया है। इसके लिए मौदहा के एसडीएम राजेश कुमार व्यवस्था दुरुस्त कराते रहे।

हेलीपैड में उनके स्वागत के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष सिंह गौतम, विधायक मनीष अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत मौजूद रहेंगे।

हैलीपेड से गाड़ियों द्वारा उनका काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। जहां सबसे पहले वह कथा मंच को संबोधित करेंगे। इसके बाद संत विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से कथा का श्रवण करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति करीब 4 घंटे तक कथा स्थल पर रहेंगे। सर्व व्यवस्था प्रमुख अभिषेक तिवारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के आगमन के लिए सेफ हाउस का निर्माण किया गया है। जिसमें जलपान और भोजन ग्रहण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने सड़क पर बैरीकेडिंग लगाई है। इस कारण रूट बदला रहेगा। बताया कि बिंवार से छानी जाने वाला मार्ग पूर्व राष्ट्रपति के रहने तक बंद रहेगा। इधर जाने वाले लोग बिंवार थाना तिराहे से मौदहा की ओर जाने के बाद हमीरपुर जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button