लाडली जी मंदिर में आयोजित लड्डू होली में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं हुई ध्वस्त…

बरसाना (मथुरा)। विश्व विख्यात लाडली जी मंदिर में आयोजित लड्डू होली के आयोजन में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं। मंदिर की सीढ़ियाें पर लगी रेलिंग भीड़ का दबाव नहीं झेल सकीं। इससे महिला-पुरुष श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए। भीड़ में उनकी चीखें दबकर रह गईं।
श्रद्धालुओं को काफी देर बाद घटना स्थल से उठाकर दूसरी जगह पर पहुंचाया गया। दो घंटे तक घायल श्रद्धालु तड़पते रहे, लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल सका। शाम छह बजे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, तब जाकर उन्हें उपचार मिला। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से एक को केडी हास्पिटल तथा चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रेफर श्रद्धालुओं में से अधिकांश के रीढ़, हाथ-पैर की हड्डियों में चोटें आई हैं।

बरसाना की होली विश्वविख्यात है। रविवार को लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे मंदिर के पट बंद हो गए। तमाम श्रद्धालु अंदर रह गए। इसके बाद मंदिर के बाहर सफेद छतरी के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। शाम चार बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले तो अंदर और बाहर मौजूद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया।

Related Articles

Back to top button