एक्पोजर विजिट पर प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से नवाचार का किया अध्ययन ।

नगर पंचायत सिधौली में एक्सपोजर विजिट पर सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत चयनित प्रशिक्षुओं ने कबाड़ से जुगाड़ पार्क, पुनर्जीवन पार्क, कम्पोस्टिंग पिट सेंटर, एमआरएफ सेंटर, आरआरआर सेंटर का किया भ्रमण ।

सीतापुर (सिधौली): मुख्यमंत्री आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत 100 निकायों हेतु चयनित सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत नगर पंचायत सिधौली में चयनित प्रशिक्षुओं ने नगर पंचायत सिधौली में कबाड़ से जुगाड़ द्वारा किये जा रहे नवाचार का भ्रमण कर अध्ययन किया।

सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित प्रशिक्षुओं ने पर्यवेक्षण अधिकारी डॉ० असलम अंसारी (अपर निदेशक), अंगद गुप्ता (सहायक नगर आयुक्त) के पर्यवेक्षण में नगर पंचायत सिधौली के पुनर्जीवन पार्क, कबाड़ से जुगाड पार्क का भ्रमण कर खूब आनन्द लिया। कान्हा गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और गायों की देख- भाल की जानकारी ली। प्रशिक्षुओं ने कम्पोस्टिंग पिट सेंटर, एमआरएफ सेंटर, आरआरआर सेंटर में एक्पोजर विजिट की जहाँ उन्होंने गीले कूड़े से खाद बनाने के विषय में जानकारी ली और एमआरएफ सेंटर में कूड़े के निस्तारण की विधि के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर ईओ रेणुका यादव ने बताया नगर पंचायत सिधौली में कबाड़ से नवाचार कर नगर को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है अब कबाड़ से नवाचार की समझ पैदा करने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा सीएम फेलोशिप के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को एक्सपोजर विजिट करायी जा रही है जिसमें प्रशिक्षुओं ने नगर पंचायत सिधौली के पुनर्जीवन पार्क, कान्हा गौशाला, कम्पोस्टिंग पिट सेंटर, एमआरएफ सेंटर, कबाड़ से जुगाड पार्क, आरआरआर सेंटर में का भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button