बर्फानी भक्तों ने अमरनाथ यात्रियों के लिए भेजी लंगर सामग्री

हैदरगढ़ के बर्फानी भक्तों ने जमकर लगाए अमरनाथ बाबा जी के जयकारे

श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में 18 जून को अमरनाथ के लिए होगा बाराबंकी से लंगर प्रस्थान

हैदरगढ़ बाराबंकी। आगामी 29 जून से 19 अगस्त 2024 तक होने वाली अमरनाथ यात्रा में केलनार पौषपत्री पर लगने वाले श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के लंगर के लिए हैदरगढ़ के भक्तों ने खाद्य सामग्री समिति को सौंपी ।इस दौरान बर्फानी भक्तों ने जमकर हर हर महादेव, भूखे को अन्न ,प्यासे को पानी, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी के जयकारे लगाएं।

श्री बर्फानी श्वर महादेव सेवा समिति की हैदरगढ़ इकाई ने अमरनाथ यात्रियों के लिए केलनार पौषपत्री जम्मू कश्मीर में लगने वाले लंगर के लिए खाद्य सामग्री एकत्रित की। इस दौरान यहां समिति के प्रधान कैलाश नाथ शर्मा को खाद्य सामग्री सौंपी गई। इस मौके पर बर्फानी भक्तों ने बाबा अमरनाथ जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की। यह पूरा खाद्य सामग्री एकत्रीकरण बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति हैदरगढ़ इकाई के सूरज साहू, कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया,रामचंद्र साहू ,पप्पू शुक्ला आदि भक्तों की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान कैलाश नाथ शर्मा ने सभी भक्तों को आगामी 18 जून के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि 18 जून को बाराबंकी शहर के श्री नागेश्वर नाथ शिव मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इसके उपरांत बाराबंकी से बालटाल बेस कैंप जम्मू कश्मीर के लिए लंगर की खाद्य सामग्री ट्रैकों के द्वारा रवाना की जाएगी। श्री शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया जाने वाला यह भंडारा पंडाल इस बार 11वा भंडारा है।उन्होंने सभी बर्फानी भक्तों से निवेदन किया कि वह शोभायात्रा में भारी संख्या में सम्मिलित हो ।

इस दौरान आए हुए समिति के प्रधान कैलाश नाथ शर्मा व वेद प्रकाश मिश्रा का हैदरगढ़ श्री बर्फानी स्वर महादेव सेवा समिति के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सामग्री सौपे जाने के दौरान बर्फानी भक्तों ने भूखे को अन्न ,प्यासे को पानी, जय बाबा बर्फानी का जमकर जय घोष किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, अमन साहू, मोहित सोनी, दीपू तिवारी, विशाल कश्यप, राम शरण साहू संतोष कुमार, विष्णु साहू ,संतोष वर्मा ,जगदीश साहू ,साहब दीन यादव ,श्यामू तिवारी, अमरनाथ साहू ,शुभम कश्यप, वीरू कश्यप, अंशु कश्यप, पवन कुमार सिंह,गुड्डू कश्यप, ओम साहू ,रामशरण साहू ,सुशील कुमार शुक्ला, प्रथमेश कुमार मिश्रा, श्याम कश्यप सहित सैकड़ों बर्फानी भक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button