पानी की तरह बह रही कागज पर धनराशि ,फिर भी पानी को तरसते लोग

रामपुर मथुरा, सीतापुर।
विकासखंड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में इंडियामार्का हैंड पंप मरम्मत के नाम पर किया जा रहा फर्जी वाडा विभिन्न फर्मों के नाम लाखो रूपये का भुगतान किया गया है फिर भी ग्राम पंचायत में दर्जनों नल खराब पड़े हुए है।
ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका प्रधान परमजीत कौर के द्वारा ग्राम पंचायत मे हैण्डपम्प मरम्मत के नाम पर 28 अक्तूबर 23 मे हाफीजी मशीनरी स्टोर के नाम पर 17,475 रूपये ,29 अक्तूबर 23 मे रामदास मशीनरी स्टोर के नाम पर 20,266 रुपये ,28 अक्तूबर 23 में मजदूरी के नाम 3900 रुपये ,16 जनवरी 24 मे रामदास मशीनरी स्टोर के नाम पर 18,500 रुपये, 27 जनवरी 24 को रामदास मशीनरी स्टोर के नाम पर 18,500 रुपये निकाले गए है।इस प्रकार हैण् पम्प मरम्मत के नाम पर चार माह में 78,641 रूपये निकाले गए
तुलसीपुर खरिका के निवासी मूले ने बताया कि मेरे दरवाजे पर लगा इण्डिया मार्का नल खराब था जिसे सही कराने के लिए कई बार ग्राम पंचायत सचिव से कहा गया लेकिन नहीं बनवाया गया हमने अपने पैसो से नल कि मरम्मत करवाई । वही कोठार निवासी त्रिभुवन ,मिश्री ने बताया कि मेरे दरवाजे पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप 1 वर्ष से खराब पड़े वही तुलसीपुर खारिक निवासी तीरथ राम मुन्नी देवी का नल 3 वर्ष से खराब पड़ा है। ग्रामीण अनुज,रामवृक्ष,मुन्नी ,लवकुश ,कृपाशंकर, करुना शंकर आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत मे कोई भी नल मरम्मत नहीं कराया गया है नल मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान किए गए हैं वही ,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नही करवाया गया ।
खंड बिकास अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि, यदि नल मरम्मत के नाम भुगतान होने के बावजूद भी नल मरम्मत नहीं करवाया गया है तो जॉच करवाकर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी |

Related Articles

Back to top button