श्रीराम कथा में अहिल्या उद्धार का हुआ मंचन

सूरतगंज बाराबंकी। अहिल्या उद्धार देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। मौका था ब्लॉक सूरतगंज के झबरापुर मजरे पारा में होने वाली रामलीला का बताते चलें गुरुवार शाम से प्रारंभ हुई रामलीला को देखने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर दूर दराज से लोग एकत्रित होने लगे भगवान श्री राम की बाल लीला से शुरू हुआ आयोजन अहिल्या के उद्धार का मार्मिक दृश्य देख दर्शक भाव विभोर हो गए और मौजूद सभी लोग भगवान श्री राम के जयकारे लगाने लगे। करीब तीन दशक के अधिक समय से होने वाली इस टीम दिवसीय धनुष यज्ञ की जिम्मेदारी रमापति वर्मा के कंधों पर रहती है। इस धनुष यज्ञ में गांव के सभी लोग अपना-अपना सहयोग देते हैं। इस बार की रामलीला में बढ़चढकर सहयोग दे रहे वर्तमान ग्राम प्रधान कलावती के प्रतिनिधि और रामपति के पुत्र शिवम् वर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम की इच्छा और संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से 30 वर्षों के अधिक समय से इस रामलीला का आयोजक किया जाता रहा है। अबकी बार हरदोई जिले की प्रसिद्ध रामपाल मौर्या धार्मिक पार्टी द्वारा रामकथा की जीवन्त प्रस्तुति दी जा रही है। राम कथा देखने से युवाओं के स्वभाव मे सकारात्मकता का संचयन होता है।

Related Articles

Back to top button