नायब तहसीलदार का धर्म परिवर्तन कराने वालों की बढ़ी तारीख

हमीरपुर : मौदहा में तैनात नायब तहसीलदार का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने में नामजद दो आरोपितों की जमानत अर्जी पर मंगलवार को कागजों के अभाव में सुनवाई नहीं हो सकी। अब दो फरवरी को जमानत पर सुनवाई होगी।
दिसंबर माह में मौदहा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता का सिर पर टोपी लगाकर नमाज पढ़ने की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। बाद में नायब तहसीलदार की पत्नी ने सदर कोतवाली में पति का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें एक महिला सहित कुल पांच लोग नामजद हुए थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जो अभी भी जेल में हैं। नायब तहसीलदार को मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया था। शासन ने इस प्रकरण की जांच अपर आयुक्त बांदा को सौंपी है, जो अभी चल रही है। सहायक शासकीय अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि नायब तहसीलदार का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने के मामले में नामजद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़तिया निवासी मौदहा व मुहम्मद असगर निवासी बहराइच की जमानत अर्जी पर मंगलवार को विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) वीके वासवानी की अदालत में सुनवाई हुई। मगर कुछ कागज अपूर्ण होने पर अब जमानत की अर्जी पर अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी।

Related Articles

Back to top button