एजेंट ने जमा नही की किश्त, कंपनी द्वारा भेजा जारहा नोटिस

बाराबंकी। निजी कंपनी में हाउसिंग लोन की किश्त जमा करने वाले एजेंट ने कंपनी में पैसे नही जमा किया। जिसके चलते अब लोन लेने वाले परिवार के घर वसूली के एजेंट और कोर्ट द्वारा पैसे जमा करने का नोटिस आ रहा है। निससे परेशान दलित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर मसौली पुलिस ने आरोपी एजेंट आशुतोष के विरुद्ध संबंधित धाराओं में दर्ज किया है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर पूरेभगाई पूरेमन भगवान सिंह निवासी सुनीता गौतम पत्नी सरवन गौतम ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से शिकायत की थी कि उसने 25 मार्च 2022 में एक लाख रुपये एजेंट आशुतोष के द्वारा महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से हाउसिंग लोन लिया था। लेकिन एक दिन एजेंट आशुतोष घर आए और कहा कि तीस हजार रुपये एक साथ जमा करने पर काफी छूट मिल जाएगी। यह बात सुनकर घर के जेवर व बकरी बेच कर तीस हजार रुपये दिए थे। जब कंपनी से दूसरे वसूली वाले एजेंट घर आए और बताया कि आपका लोन 98 हज़ार 398 रुपये बकाया है। तो पता चला कि आशुतोष ने लिए तीस हजार रुपये कंपनी में जमा नही किये थे। जब आशुतोष से पैसे नही जमा करने की वजह पूछी तो उसने पति पत्नी के विरुद्ध ही थाने में प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते बदनाम करने की शिकायत कर दी थी। पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर मसौली पुलिस ने एजेंट आशुतोष पुत्र राजू महाराज ग्राम चुरालिया थाना मसौली के विरुद्ध संबंधित धाराओं में किस दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लेनदेन में गबन करने के आरोप में के दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button