दिल्ली में बारिश के बाद का हाल…

देश के कई राज्यों में 28 नवंबर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार (26 नवंबर ) को महाराष्ट्र, गोवा, कोंकण और अन्य जगहों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप में भी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सोमवार (27 नवंबर) को हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और धुंध का अनुमान भी जताया गया है. वहीं 30 दिसंबर के बाद से दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिर जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बिजली और आंधी देखने को मिल सकती है.

आज एयर क्वालिटी में हो सकता है सुधार

पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता आंशिक रूप से सुधरी लेकिन अब भी वह ‘‘बहुत खराब’’ की श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेंसियों को उम्मीद है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम संबंधी परिस्थितियों में रविवार से सुधार हो सकता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 और 450 के बीच ‘गंभीर’ एवं 450 के ऊपर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कई जिलों और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप में बारिश होगी. पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी हिमालय पर है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके प्रभाव में, 26 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है जो 27 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के ऊपर डिप्रेशन में बदल सकता है.

Related Articles

Back to top button