पीएम मोदी ने दी सलाह…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना के मसले पर विपक्ष को घेरा तो बीजेपी की जीत का श्रेय महिलाओं को भी दिया। मोदी ने कहा कि आज की हैटट्रिक ने 2024 की हैटट्रिक की गारंटी दे दी है। मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि ये नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बड़ा सबक है। कुछ परिवारवादियों के एक मंच पर आने से फोटो अच्छी निकल जाए लेकिन देश का भरोसा नहीं जीता जाता। मोदी ने कहा कि ये नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जनकल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं। जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं।

चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दिया है। नतीजों-रुझानों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही। तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली। हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए।

बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है। रविवार शाम पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू
मिजोरम विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

पीएम मोदी हमेशा नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्‍होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्‍यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं।

युवाओं का किया आह्वान
पीएम ने युवाओं का आह्वान किया विकसित भारत के एम्बेसडर बनें। कार्यकर्ताओं से कहा कि नमो ऐप पर जाकर कम से कम दस लोगों को विकसित भारत का एम्बेसडर बनाएं। जिनका संकल्प, साधना हो विकसित भारत। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश की सफलता की गारंटी बनेगी।

Related Articles

Back to top button