ट्रेनों की रफ्तार को बरकरार रखने और हादसों को रोकने के उद्देश्य से प्रशासन ने उठाया ये कदम…

इटावा। ट्रेनों की रफ्तार को बरकरार रखने और हादसों को रोकने के उद्देश्य से अब रेलवे ट्रैकों के आसपास झाड़, फूस में आग लगाने वालों की प्रशासन निगरानी करेगा। सीओ, बीडीओ और प्रधानों के साथ मिलकर अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल बनाया गया है।

डीएम अवनीश राय ने बताया कि अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रेलवे ने अवगत कराया है कि मंडल क्षेत्र से प्रतिदिन 350 यात्री गाड़ियां और 400 मालगाड़ियां गुजरती हैं। इनमें राजधानी और वंदेभारत जैसी कई प्रीमियम ट्रेन शामिल हैं। दिल्ली-हावड़ा रूट का महत्वपूर्ण भाग पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गाजियाबाद स्टेशन तक का हिस्सा प्रयागराज के अधीन है। वर्तमान में इस रूट की सेक्शनल स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। इसे मार्च-2024 तक बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की तैयारी है।

रेलवे ट्रैक के पास निकटवर्ती गांव के कुछ लोग कूड़ा, करकट और झाड़-फूस में आग लगा देते हैं। यह आग कभी-कभी ट्रैक के पास पहुंचकर रेल परिचालन और समय पर संचालन को प्रभावित करती है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की आवश्यकता है। डीएम ने बताया कि रेलवे का संचालन बेहतर करने के उद्देश्य से अब रेलवे ट्रैक किनारे बने गांवों की निगरानी और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह (मोबाइल नंबर 9454416438) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम, सीओ, इटावा, भरथना, सैफई, जसवंतनगर एवं बीडीओ बढ़पुरा, बसरेहर, भरथना, सैफई, जसवंतनगर और प्रधानों के साथ समन्वय करके अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button