बाराबंकी। रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे थे।धरने के तीसरे दिन मंगलवार को टीम ने बुलडोजर से कब्जा हटवा दिया।बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के पूरे ऊंचे मजरे टांडा में राजस्व टीम ने खाद गड्ढा,नवीन परती,रास्ते की पैमाईश करते हुए चिंहित कर ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया।गांव के चौराहे से मुख्य मार्ग पर 100 मीटर इंटरलाकिंग निर्माण के साथ ही नाली निर्माण कार्य कल से प्रारंभ कराने के लिए खंड विकास अधिकारी विनय पांडेय ने आश्वासन दिया।जिसके बाद भाकियू धर्मेंद्र जिलाध्यक्ष मायाराम यादव व श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष डी एन एस त्यागी आदि ने आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया।गांव में कई जगह जलभराव होने की शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की।समस्या के दृष्टिगत ह्यूम पाइप व दो जगहो पर खड़ंजे को ऊंचा कराकर नाली निर्माण कराने के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित किया।जेसीबी मशीन से खुदाई सफाई का कार्य शुरू कराया गया।क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक श्री निवास त्रिवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाया।नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय ने बताया कि गठित टीम में राजस्व निरीक्षक और लेखपालों ने पैमाइश कर अतिक्रमण हटवाया है।भविष्य में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर विधिक कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी।शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस जुटी रही।इस मौके पर नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय,बीडीओ विनय पांडेय,पंचायत सचिव अजय नाथ गौड़,राजस्व निरीक्षक श्री निवास त्रिवेदी,लेखपाल अखिलेश श्रीवास्तव,रजनी कांत बाजपेई,सोहन लाल,लालता यादव,जितेंद्र शुक्ला,हरिकेश कुमार आदि मौजूद रहे।