विद्युत सखियों से करवाया जाए मीटर रीडिंग का कार्य…

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने मीटर रीडिंग का कार्य विद्युत सखियों के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कराए जाने का निर्णय लिया है। पावर कारपोरेशन ने इस निर्णय को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए मीटर रीडिंग कंपनियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी जिलों की एक ग्राम पंचायत में एक विद्युत सखी को मीटर रीडिंग के लिए लगाया गया है।

दरअसल, शक्ति भवन, लखनऊ में 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बीच एक संयुक्त बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जनपद में एक-एक ग्राम पंचायत में मीटर रीडिंग का कार्य विद्युत सखियों द्वारा पायलट के रूप में कराया जाएगा।

आजीविका मिशन ने भेजी सूची
इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने पिछली 17 अक्टूबर को पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा था। मिशन निदेशक ने 10 अक्टूबर को हुई बैठक का संदर्भ देते हुए प्रदेश के 75 जिलों की एक पंचायत की एक विद्युत सखियों का चयन कर उनकी सूची पावर कारपोरेशन को भेजी है।

अधीक्षण अभियंता ने कंपनियों को दिए निर्देश
पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता (कलेक्शन) वीपी सिंह ने गुरुवार को प्रदेश में मीटर रीडिंग करने वाली पांच कंपनियों को विद्युत सखियों से मीटर रीडिंग का कार्य प्रारंभ करवाने के लिए कहा है। कंपनियों को कहा गया कि आजीविका मिशन द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर विद्युत सखियों की मीटर रीडिंग की आईडी बनवाकर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाए।

Related Articles

Back to top button