डाक्टरी कराने ले गई पुलिस अभियुक्त हुआ फरार।

शिवरतनगंज पुलिस के हाथ पांव फूले।

इन्हौना अमेठी। शिवरतनगंज थाना की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर डाक्टरी परीक्षण कराने को लेकर गये एक अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर फरारी काटी अभियुक्त के फरार होने से अभियुक्त के हाथ पांव फूल गए बताया जाता है कि शिवरतनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए स्मैक के आरोपी को सिंहपुर सीएचसी डाक्टरी के लिए ले जाया गया जहां से पुलिस गिरफ्त से वह फरार हो गया मालुम हो कि अपराध छिपाने में माहिर शिवरतनगंज पुलिस लकीर पीटती रह गयी।
बताया जाता है कि शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के हथरोहना गांव निवासी सत्यभान 25 पुत्र श्रीराम यादव को चेकिंग के दौरान जामा तलासी में 30 ग्राम स्मैक मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।बुधवार को उसे पुलिस द्वारा सिंहपुर स्थित सीएचसी चिकित्सीय परीक्षण के लिए लाया गया था। चिकित्सीय परीक्षण होने के उपरांत मौजूद पुलिस कर्मी चाय तम्बाकू पीने खाने में मशगूल हो गए। वहीं पीरवी up 32 dg 2798 के जवान भी मौके पर मौजूद रहे। मौका देख स्मैकिया अपने पहने चप्पल निकाल फरार हो गया और पुलिस कर्मी देखते रह गए।सूचना के बाद थानाध्यक्ष सच्चिदानंद राय पूरे दल बल के साथ सीएचसी पहुँचे और घेरा बंदी शुरू कर दी।समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को ढूंढ नहीं सकी।
इस बाबत थानाध्यक्ष शिवरतनगंज से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो सकी।
वहीं क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉक्टर अजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने उक्त मामले में अनभिज्ञता जताई है।

Related Articles

Back to top button