अलग अलग हादसे मे दो की मौत तीन घायल
अलापुर (बदायूं)। घने कोहरे के कारण मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर अलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार कांशीराम आवास के नजदीक ट्रक से टकराकर सड़क किनारे पेड़ में घुस गई। हादसे में 38 वर्षीय कार चालक सचिन की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार और ट्रक अपने कब्जे में ले लिए हैं।
दिल्ली में अंबिका विहार कॉलोनी निवासी सचिन वाहन चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। वह मूलरूप से शाहजहांपुर के कस्बा कलान का रहने वाला था। सचिन सोमवार रात अंबिका विहार के ही रहने वाले संजय के साथ कार लेकर कलान जा रहा था। इस दौरान कार सचिन चला रहा था। रात करीब तीन बजे कार मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर अलापुर थाना क्षेत्र में कांशीराम आवासीय कॉलोनी के नजदीक पहुंची ही थी कि तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे जाकर एक पेड़ में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय काफी कोहरा था, ऐसे में कार चालक ट्रक को नहीं देख सका।
हादसे में कार चालक सचिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को सूचना दी। इससे कुछ रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कार चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
सड़क हादसों में दो महिलाएं घायल
उझानी। बुधवार दोपहर गंगा स्नान कर पति के साथ घर लौट रही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव कठौली निवासी मीना देवी (60) बाइक से गिर कर घायल हो गईं। हादसा बरेली-मथुरा हाईवे पर दहेमू के पास हुआ। इसके अलावा मंडी समिति के पास बहादुरगंज मोहल्ला निवासी रामश्री (40) पत्नी उदयवीर को पूर्वाह्न अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। दोनों घायल महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार कराया गया।