जल का हो रहा दुरुपयोग, दीवारों पर जमी कायी

मसौली, बाराबंकी। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जल को बचाने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है।लेकिन सीएचसी बड़ागांव में स्टाफ आवास रखी टंकी से सप्लाई का पानी लगातार बहता रहता है। लोगों का मानना है कि जल है तो कल है, जल ही जीवन है,कुछ दिनों बाद जल नहीं होगा तो जीवन भी नहीं होगा। यह बात तो सभी जानते हैं लेकिन जल संरक्षण के लिए चंद लोग ही आगे आते हैं। लेकिन सीएचसी बड़ागांव में स्टाफ आवास में पानी की टंकी से निरंतर पानी बहता रहता है।जिससे दीवारों पर गंदगी जमकर कायी लग चुकी है।लेकिन आवास में रहने वाले स्टाफ कर्मचारी भी ध्यान नही दे रहे है। आस पड़ोस के रहने वाले लोग बताते है कि जब से लाइट आती है टंकी भरने के बाद अनवरत पानी बहता रहता है। यदि जल को दोहन इसी प्रकार होता रहा तो जल संकट तो उत्पन्न होगा ही बिल्डिंग भी जल्द ही जर्जर हो जाएगी।उक्त के सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जानकारी हुई जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button