45 म्यांमार सैन्यकर्मी को भेजा गया वापस…

आइजोल। मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (PDF) के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद मिजोरम भागकर आए म्यांमार के 29 सैनिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया।

अबतक कितने सैनिकों को भेजा गया वापस?
एक अधिकारी ने बताया कि पीडीएफ के साथ हाल ही में हुई गोलीबारी के कारण कुल 74 म्यांमार सैन्यकर्मी भागकर मिजोरम आ गए थे। इनमें से 45 सैनिकों को वापस भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि ये 29 सैनिक 16 नवंबर को मिजोरम में दाखिल हुए थे, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर दूर म्यांमार के चिन राज्य के तुईबुअल में उनके शिविर पर पीडीएफ से संबद्ध एक स्थानीय मिलिशिया समूह चिन नेशनल डिफेंस फोर्स (CNDF) ने कब्जा कर लिया था। इन सैनिकों को हवाई मार्ग से मणिपुर के मोरेह ले जाया गया। मोरेह से वे निकटतम म्यांमार शहर तामू गए।

क्या कुछ बोले अधिकारी?
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण म्यांमार के सैनिकों को भेजने में देरी हुई, जिसके कारण उनको भारत में ज्यादा दिन रुकना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के सैनिक भारत और म्यांमार के बीच प्राकृतिक सीमा, तियाउ नदी के पास मिजोरम के चंफाई जिले के सैखुम्फाई में पैदल आए और असम राइफल्स और राज्य पुलिस ने उनका स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button