44वीं मंडलीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया गया।

सीतापुर । 44वीं मंडलीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता षष्ठ मंडल, लखनऊ सत्र 2023-24 का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ध्वजारोहण करने के उपरांत सभी जनपदों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली गई तथा गुब्बारे उड़ाकर और प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस खो-खो एवं कबड्डी प्राथमिक स्तर जूनियर स्तर बालक बालिका का आयोजन किया गया। कबड्डी प्राथमिक स्तर में बालक वर्ग में उन्नाव प्रथम, लखीमपुर द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालिका में सीतापुर प्रथम उन्नाव द्वितीय, जूनियर स्तर बालिका में लखीमपुर प्रथम लखनऊ द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालक में उन्नाव प्रथम रायबरेली द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालिका रायबरेली प्रथम, हरदोई द्वितीय स्थान पर रहा। विजई प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर एवं उन्नाव ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा द्वारा संपूर्ण प्रतियोगिता का संयोजन/संचालन किया गया।
इस अवसर पर यशवंत सिंह, रमाकांत मौर्य, नवीन कुमार, ओंकार सिंह, ऋषिकेश सिंह, कपिल देव द्विवेदी, अजय गुप्त मौर्य, सुरेंद्र प्रताप, वीरेंद्र पांडे, उदय मणि पटेल, आराधना अवस्थी, शाहीन अंसारी, राम जनक वर्मा, संतोष मिश्रा आदि खंड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में सभी जनपदों के व्यायाम शिक्षकों शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों का योगदान रहा। कंपोजिट विद्यालय भगौतीपुर, गौरी बाल विद्या मंदिर एवं प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Related Articles

Back to top button