श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा का 354 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सिरौलीगौसपुर। श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा का 354 वां जन्मोत्सव उनके कोटवाधाम स्थित मन्दिर में विधि विधान के साथ पूंजा अर्चना कर मनाया जा रहा है।दो लाख से अधिक सत्यनामी श्रद्धालु कोटवाधाम पंहुच कर पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा रहें।

सत्यनामी श्रद्धालु अधिकांश बाबा साहेब के जन्म पर ब्रत रखकर पूंजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना कर रहे हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु बस डी सी एम बुलोरो स्कार्पियो व ट्रैक्टर ट्राली से बीती रात ही कोटवाधाम पंहुच कर भजन कीर्तन में लीन हो गए। और सुबह की ब्रह्ममुहुर्त में ही पवित्र अभरन सरोवर में स्नान कर बड़े बाबा के दरबार जन्मोत्सव मे शामिल होने मन्दिर परिसर में पंहुच गये। श्रद्धालुओं के सुरक्षार्थ एस डी एम न्यायिक हैदरगढ शम्स तबरेज खान, प्रभारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार यादव थानाध्यक्ष बड्डूपुर ज्योती वर्मा, थाना प्रभारी सतरिख महिला थानाध्यक्ष बाराबंकी समेत बडी संख्या में जनपद के थानों के दरोगा पुलिस कर्मी अग्नि शमन एम्बुलेंस आदि मेला परिसर में मौजूद हैं।तीसरी आंख ड्रोन कमरे भी मन्दिर व मेला परिसर में चल रहे हैं। अस्थाई पुलिस चौकी पर एस एस आई लालता प्रसाद कानस्टेविल त्यागी व महिला कांस्टेबल कमान संभालें हुये हैं। खोया पाया केन्द्र भी पुलिस चौकी से संचालित है ‌। एक महिला श्रद्धालु प्रसाद चढाने के दौरान गश खाकर गिर गई जिसे कोतवाली बदोसराय पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर उपचार के लिए ले गयी है।
कोटवाधाम के चतुर्दिक दो किलोमीटर में जाम की स्थिति है बड़े बाबा की जय महतरिया साहेब की जय के जयकारे से कोटवाधाम क्षेत्र गुंजायमान है। महन्त विशाल दास, अमान दास, राजेश बक्श दास महंत खुटपुट दास सोनी दास, संजय दास, महन्त साहबान से श्रद्वालु धागा बंधवा कर गुरु मंत्र ले रहें हैं।मेले में सर्कश कपडा कास्टमेटिक प्रशाधन चश्मा चाय पान मिष्ठान एंव लोहारी कला द्वारा बनाये गये कुल्हाड़ी हसिंया दपसना सुरमा लइया खोंटिया चाट आदि दुकानें आकर्षण केन्द्र विन्दु है।
सत्यनामी श्रद्धालु उस स्थान के भी दर्शन पूंजन कर रहे हैं जंहा ईरान से कोटवाधाम पंहुचे जगजीवन दास बड़े बाबा दीवाल पर बैठे दातून कर रहे थे सखा शाह मलामत जिनके स्वागत में दस कदम दीवाल चली थी । बसन्ता फूफू मन्दिर पर भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है।पवित्र अभरन सरोवर में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान घटना दुर्घटना रोकनें हेतु अभरण सरोवर में नांव चलायी जा रही है मेले में कई स्थानों पर चल रहें भन्डारो में ब्रत धारियों को आलू फलाहार एंव चाय का वितरण किया जा रहा है।मेले में भीड भाड को देखते हुए दुकानदार गद गद दिख रहें हैं और खूब विक्री हो रही है।

Related Articles

Back to top button