गमगीन माहौल में निकाला गया 28वीं रजब का जुलूस

महमूदाबाद/सीतापुर।
महमूदाबाद कस्बे में 28 रजब के अवसर पर एक शोक जुलूस आयोजित किया गया। कस्बे के कैथीटोला स्थित इमामिया मस्जिद से बरामद हुआ जुलूस अमीरगांज स्थित कर्बला पर खत्म हुआ। जुलूस के दौरान अंजुमन सज्जादिया ने नौहा ख्वानी पेश की अंजुमनए अब्बासिया और अंजुमने हैदरी मातमी जुलूस में शामिल रही। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे भी थे। जुलूस का बेहतर प्रबंधन करने के लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था। मौलाना उरूजुल हसन ऊर्फ मीसम ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पवित्र पैगंबर (स.ल.व.व.) के नवासे हजरत इमाम हुसैन (अ.स.)ने आज के दिन मदीना मुनव्वरा से कर्बला का सफर शुरू किया 28रजब सन 60 हिजरी को इमाम हुसैन (अ.स.) इंसानियत की बका और तहफ्फुज़ के लिए अपनी कुर्बानी पेश की।
उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास में ज़ुल्म के खिलाफ और मानवता के पक्ष में ये दिन याद किया जाना चाहिए। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल अनिल सिंह, कस्बा प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह, पुलिसकर्मी व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button