यातायात जागरूकता रैली निकाल कर पढ़ाया सुरक्षित यातायात का पाठ

  • 5ई पर फोकस कर करें सुरक्षित यात्रा

बाराबंकी। जनपद में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रामनगर पुलिस ने यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान रैली में रामनगर पीजी कॉलेज व यूनियन इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस रैली मैं शामिल बच्चों सहित पुलिसकर्मियों ने नगर की मुख्य सड़कों पर यातायात नियमों संकेतों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए शपथ भी दिलाई। यहां विशेष तौर पर मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित 5ई ( एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, एमरजैंसी केयर व इनवायरमेंट ) पर फोकस कर आम जनमानस को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक किया गया। जिसमें उन्हें बताया गया की चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना कितना अनिवार्य है। साथ ही वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग ना करना, रेड लाइट जंपिंग न करना, मोबाइल फोन अथवा एयरफोन का प्रयोग न करना और नशे अथवा नींद की अवस्था में वाहन को न चलाने के संबंध में गहनता से जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button