डीएम ने किया निर्माणाधीन इनटेकवेल के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत लवकुश बैराज पर किया जा रहा कार्य

उन्नाव। जिलाधिकारी उन्नाव द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत लवकुश बैराज (गंगा बैराज) पर निर्माणाधीन इनटेकवेल के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों को स्वीकृत डिजाइनड्राइंग के अनुसार गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता खण्ड कार्यालय,उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), उन्नाव को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्यविकास अधिकारी उन्नाव, उoप्र० जल निगम (ग्रामीण) उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता अजीत कुमार सिंह व सहायक अभियन्ता सुभाष चन्द्र, शशि प्रकाश भारती तथा जूनियर इंजीनियर, अंकुर सक्सेना व टी.पी.आई, उन्नाव के डिप्टी टीम लीडर धनंजय सिंह तथा कार्यंदायी फर्म मेसर्स मेघा इंजीनियर्स एण्ड इन्फ़ास्ट्रक्वर लि0, लखनऊ के डिप्टी जनरल मैनेजर, एच. बी. सिंह उपस्थित रहे ।

इस दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम (फेज-4) के अंतर्गत जनपद उन्नाव में स्थित पेजयल योजनान्तर्गत इनटेकवेल जल को कच्चे पानी का मुख्य स्रोत है जिससे डब्ल्यू.टी.पी. -ए एवं बी से कच्चे जल को शोधन किये जाने के उपरान्त जनपद समस्त राजस्व ग्रामों के ग्रामीणजनमानस को शुद्ध पेयजल “हर घर नल से जल” के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है।

Related Articles

Back to top button