ब्रीथ एनालाइजर से हुई दस लोगों की जांच, एक परिचालक नशे में मिला

हमीरपुर : शासन से मिले निर्देश पर परिवहन विभाग के चालक व परिचालकों की अब ड्यूटी में जाने से पूर्व ब्रीथ एनालाइजर से जांच होने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके क्रम में शनिवार को डिपो में दस लोगों की जांच हुई। जिसमें एक नियमित परिचालक नशे की हालत में पाया गया।
शनिवार की दोपहर रोडवेज बसों में ड्यूटी जाने वाले चालकों और परिचालकों की जांच ब्रीथ एनालाइजर से की गई। डिपो में तैनात समय व्यवस्था अब्दुल कादिर ने ड्यूटी जाने से पूर्व छह चालकों व चार परिचालकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की। जिसमें अनिल कुमार शुक्ला नियमित परिचालक नशे की हालत में पाया गया। जिस पर उसको ड्यूटी जाने से मना कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य चालक व परिचालकों की स्थिति सामान्य मिली। जिस पर उन्हें ड्यूटी भेज दिया गया। समय व्यवस्थापक ने बताया कि रोजाना जांच के बाद ही चालकों व परिचालकों को बसों में ड्यूटी भेजने के आदेश पर यह जांच की जा रही है। यह जांच रोजाना होगी। जो भी चालक व परिचालक नशे में मिलेगा उसे ड्यूटी पर नही भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से चालकों व परिचालकों में अफरा तफरी मच गई।

Related Articles

Back to top button