बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछे तीखे सवाल

पटना। बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डालकर हाल में हुए अपराध की लिस्ट बनाकर नीतीश कुमार से तीखे सवाल पूछे हैं।

बिहार में अपराध की गारंटी यमराज भी नहीं ले सकते: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में पोस्ट किया है, उसके बाद सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने नजारे! बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री जी से इस मंगलमय जंगलराज पर सवाल करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

तेजस्वी ने पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध की लिस्ट गिनवाईं
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध की लिस्ट भी गिनवाई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले दिनों पटना में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं बेगूसराय में अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी।

वहीं हाजीपुर में सब्जी खरीदने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाढ़ के पंडारक में जीविका दीदी से छेड़खानी के बाद 75 हजार रुपये छीने। पटना में भाजपा नेता का बेटा हुआ लापता। पूर्णिया में बमबाजी और 4 घरों में डकैती की गई।

Related Articles

Back to top button