पटना। बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त करने के कुछ हफ्तों बाद, भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह के सामने होंगे एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और भाकपा माले से राजा राम कुशवाहा होंगे।
भाई जिसको जहां से मर्जी से वहां से लड़े चुनाव: पवन सिंह
वहीं इन गहमागहमी के बीच अब पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने सधे अंदाज में बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाई उनकी मर्जी है, जिसको जहां से लड़ना है चुनाव वह वहां से लड़े। यही तो खूबसूरती है हमारे लोकतंत्र की।
पवन सिंह ने बुधवार दोपहर को चुनाव लड़ने को लेकर की थी पोस्ट
पवन सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि ‘माता गुरुतारा भुमेरु’ का मतलब है कि मां इस भूमि से भी अधिक शक्तिशाली है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अब चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। भोजपुरी पावर स्टार ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा। अब पवन सिंह के आने से सियासी पारा हाई होना तय है।