वाटर कूलर में पानी पीने गया किशोर, करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वाटर कूलर से पानी पीने गया किशोर वाटर कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर चिपक गया। गंभीर हालत में किशोर को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। किशोर की मां ने जिसकी शिकायत चेयर मैन अध्यक्ष से की है।
मामला नगर पंचायत फतेहपुर में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर लगाए गए थे। इस भीषण गर्मी में लोगो को शीतल जल उपलब्ध कराना था। लेकिन मानक के विपरित लगाए गए यह वाटर कूलर लोगो के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। इस वाटर कूलर में पानी के स्थान पर करंट प्रवाहित हो रहा है। तो सावधान रहे। ब्रहपतिवार को शाम मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड एक का निवासी सहनवाज 14 मोहल्ले में लगे वाटर कूलर से पानी पीने गया था। इस बीच वाटर कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आकर उसी में चिपक गया। यह देख आस पास मौजूद लोगो ने उसे करंट से किसी तरह से छुड़ाकर उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहा भर्ती कराया। घायल किशोर की मां चांद बीबी ने नगर पंचायत चेयरमैन को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजकर सख्त आदेश करते हुए कहा, कि जिन वाटर कूलरों में करंट आ रहा है उन्हे तत्काल सही कराकर नगर पंचायत कार्यालय में स्वयं प्रस्तुत होकर विषय संबंधित आख्या प्रेषित करें।

Related Articles

Back to top button