शिक्षकों ने किया नवागत ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत

हैदरगढ़ बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की सहमति से प्राथमिक शिक्षक संघ की ज़िला कार्यसमिति द्वारा हैदरगढ़ में कार्यरत धीरेंद्र प्रताप सिंह को विकास खंड हैदरगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिसको लेकर आज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संगठन के शिक्षक हित के इस फ़ैसले को लेकर शिक्षकों में ख़ुशी का माहौल रहा। शिक्षकों ने कहा कि ब्लॉक को युवा जोश के साथ संगठन को नयी ताक़त मिली है जिससे शिक्षक हित में काम करने में संबल मिलेगा। भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए युवा नेतृत्व की आवश्यकता है सभी संगठन को मज़बूत करने के लिए एकजुट नज़र आये। श्री सिंह के अध्यक्ष बनने पर शिक्षकों में एकजुट होने का ऐसा माहौल नज़र आया कि अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी एक मंच पर रहे। जो एक स्वस्थ शिक्षक राजनीति का बेहतरीन उदाहरण है।

विगत दिनों प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय में प्राथमिक शिक्षक के ज़िला महामंत्री उमानाथ मिश्रा द्वारा हैदरगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र देते हुए प्राथमिक विद्यालय दुला का पुरवा मजरे चौबीसी के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र प्रताप सिंह को शिक्षक हित एवं संगठन हित में काम करने की बात कही थी। श्री सिंह ने संगठन की नीतियों और शिक्षकहित में काम करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक का शोषण नहीं होगा, भ्रष्टाचार किसी भी क़ीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा। इस मौक़े पर आशा गुप्ता, मालती श्रीवास्तव, विवेक कुमार गुप्ता, दीपक मिश्रा, मोहित सिंह, देवेंद्र कुमार, रुद्रकांत बाजपेयी, श्रवण शुक्ला, मदन मोहन, योगेन्द्र मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अखिल बाजपेयी, शैलेंद्र सिंह, अभय प्रताप सिंह, विभोर गुप्ता सहित सैकडो द्वारा नये दायित्व की बधाई दी गई।

Related Articles

Back to top button