हमीरपुर : मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह को ज्ञापन देकर आनलाइन हाजरी पर रोक लगाने की मांग की है।
शिक्षकों ने बीएसए को दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि उच्चन्यायालय के निर्देशानुसार इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन दिया जाए। जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध है उनका वेतन शीघ्र बहाल किया जाए। सीसीएल की समस्याओं का निस्तारण करने समेत आनलाइन हाजिरी का विरोध किया। शिक्षकों ने कहा कि आनलाइन हाजिरी पर रोक लगाई जाए। शिक्षक संगठन ने कहा कि यदि आनलाइन हाजिरी पर रोक न लगी तो आगे संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अंकराज त्रिवेदी के नेतृत्व में जिला महामंत्री आशीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अनिकेत यादव, जिला उपाध्यक्ष सुमित सचान, शैलेंद्र यादव, अवशेष श्रीवास्तव, गौरव यादव, रमाकांत पांडेय, अरुण कुमार, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।