सेवानिवृत्त शिक्षकों , नवागत एवं स्थानांतरित बीईओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
बाराबंकी। शनिवार को शहर के होटल रॉयल रियलाइट, बाराबंकी में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी द्वारा जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान तथा नवागत एवं स्थानांतरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। नवागत खंड शिक्षा अधिकारी क्रमशः ब्लॉक मसौली की फिजा मिर्जा, फतेहपुर की आराधना अवस्थी, त्रिवेदीगंज के धर्मेंद्र प्रसाद का स्वागत एवं गैर जनपद स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी मसौली के संजय कुमार शुक्ला, फतेहपुर के सुशील कनौजिया, त्रिवेदीगंज के जैनेन्द्र कुमार की विदाई के साथ साथ सेवानिवृत हुए शिक्षक और शिक्षिकाओं का सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि बीएसए ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है बल्कि वह जीवनपर्यंत राष्ट्र व छात्र हित में कार्य कर समाज को नई दिशा प्रदान करता रहता है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने भी अपने अपने अनुभव व विचारों को साझा किया। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने में महिला शिक्षिकाएं हमेशा अग्रणी रही है। उन्होंने सेवानिवृत शिक्षकों को बधाई देते हुए उनसे कहा कि तनाव न लेते हुए समाज से जुड़े रहे। जिलाध्यक्ष अलका गौतम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बधाई दी और सेवानिवृत शिक्षकों को अपने जीवन के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रतिमा त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी क्रमश; सुषमा सेंगर, अर्चना यादव सहित शिक्षिका प्रीति सिंह, शिल्पी वर्मा, एकता मिश्रा, गरिमा, रंजना सहाय, नज़्मुस सहर, लीलावती, कोरी चंदा, बुशरा परवीन, श्वेता गुप्ता, ऋचा सिंह, उत्तिमा पटेल समेत महिला शिक्षक संघ की सभी पदाधिकारी मौजूद रही।