शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग

हमीरपुर : सोमवार को कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में तमाम शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पेयर हो चुके ऐसे शिक्षक जो बीएलओ व पदाभिहीत का कार्य कर रहे हैं उनको कार्यमुक्त करते हुए कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की।
शिक्षक संगठन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम को सौंपते हुए बताया कि अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद शिक्षकों के पेयर बन पाए हैं। अब ऐसे शिक्षकों के पेयर बन चुके हैं। शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इनमें से जो शिक्षक बीएलओ और पदाभिहीत का कार्य कर रहे हैं उनसे शपथ पत्र लेकर कार्यमुक्त कर उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया जाए। ताकि शिक्षकों के समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान हो सके। शिक्षक संगठन ने पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जोड़े बना चुके ऐसे शिक्षक जो बीएलओ व पदाभिहीत कार्य में लगे हैं। उन्हें कार्यमुक्त करते हुए कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है। इस मौके पर संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंकराज त्रिवेदी, शिवम, शिवरतन, अंकित सचान, आशीष स्वर्णकार, सुनील कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, गौरव, नरेश कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button