चिह्नित भूमि पर आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करके जल्द से जल्द टैक्सी स्टैंड तथा वेंडिंग जोन का कराएं संचालन: सत्येन्द्र कुमार

जिलाधिकारी ने शहर तथा नगर पंचायत की सभी गलियों में पर्याप्त लाइट लगाये जाने के दिए निर्देश


बाराबंकी- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण के कार्यो एवं नगर निकाय के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ई ओ नगरीय निकाय में एम0आर0एफ0 योजनान्तर्गत कूड़ा डम्पपिंग मशीन को संचालित करके निर्धारित न्यूनतम आय प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर तथा नगर पंचायत की सभी गलियों में पर्याप्त लाइट लगाई जाए। किसी भी स्थान पर अंधेरा ना रहे, इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी को शहर के अंदर रात में भ्रमण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो भी खराब लाईट हैं उनको सही कर दिया जाए।

उन्होंने सभी ई ओ को शाम 6:00 से रात के 12:00 तक कर्मचारी की ड्यूटी लगवा कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए कि इस दौरान कितनी बार लाइट जाती है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जनरेटर की आवश्यकता है अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने सभी को डोर टू डोर नियमित कलेक्शन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एक कार्य योजना बनाएं जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी ई ओ को वार्ड वार डोर टू डोर कनेक्शन करने वाले कर्मचारियों तथा सफाई करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी की सूची मय मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे पड़े प्लास्टिक को हटवाने के लिए एक प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान तथा सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर लगी होर्डिंग तथा बैनर को हटाने के लिए सफाई बहाल अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया। यह अभियान अगले 21 नवंबर से 10 दिन के लिए चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान की मॉनिटरिंग के लिए एडीएम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए, जिसमें वार्ड वार कितना प्लास्टिक कलेक्शन किया जा रहा है इसकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करते हुए पॉलिथीन को जब्त कर एक अभियान के तौर पर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने वेंडिंग जोन तथा ऑटो टैक्सी स्टैंड की समीक्षा करते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर टैक्सी स्टैंड तथा वेंडिंग जोन के लिए अभी तक जगह चिन्हित नहीं है वहां तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जगह चिन्हित कर दी जाए तथा आधारभूत सुविधाओं को स्थापित करके शीघ्र ही टैक्सी स्टैंड तथा वेंडिंग जोन का संचालन भी कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने अस्थाई तथा स्थाई गौशालाओं के लिए जिन नगर पंचायत में अभी तक भूमि का चिन्हित नहीं की गई है, उनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं हेतु भूमि चिन्हित करते हुए कार्य शुरू कराकर शीघ्र ही क्रियाशील कर दिए जाएं।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराए गए कार्यो के अन्तर्गत विशेष अभियान के दौरान नाला सफाई की समीक्षा, सीवेज ट्रीटमेंन्ट प्लान, स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये गये कार्यो की समीक्षा, गौशाला निर्माण हेतु प्राप्त बजट के सापेक्ष कराए गये कार्य, 15 वित्त/राज्य वित्त/अन्य विकास कार्यो के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई । उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय के मानकों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रयास करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button