तवी नदी मेें छलांग लगाने वाले युवक की तलाश तीसरे दिन भी रही जारी

उधमपुर । उधमपुर से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित जगानू पुल से तवी नदी में छलांग लगाने वाले युवक का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है जबकि उसके परिजनों, एसडीआरएफ, पुलिस व 9 पैरा के गोताखोरांे द्वारा युवक की पानी तलाश लगातार की जा रही है।

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा युवक की 5 किलोमीटर क्षेत्र में पानी की नीचे करीब 100 प्रतिशत तक तलाश पूरी कर ली गई है लेकिन उसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका। वहीं उन्होंने बताया कि अक्सर 24 घंटे उपरांत शव खुद सामने आ जाता है लेकिन पानी ठंडा होने के कारण अभी इसमें समय लग सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव वासियों द्वारा उन्हें बताया कि जिस स्थान पर युवक ने छलांग लगाई है उसके आसपास के क्षेत्र के नीचे कुछ ऐसे स्थान भी हैं यहां पर पत्थरों के नीचे भी काफी गहरा पानी है, जिसको देखते हुए उनकी टीम उन स्थानों को भी खंगालने में लगी हुई है।

गौर रहे कि 07 मई मंगलवार की देर शाम को जगानू के रहने वाले युवक साहिल पंडोत्रा द्वारा जगानू पुल से तवी नदी में छलांग लगा दी थी। जिसकी सूचना के उपरांत पुलिस, एसडीआरएफ ने उसकी तलाश प्रारंभ की और इस अभियान में अब 9 पैरा के प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button