महमूदाबाद, सीतापुर- जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारण, समर्पित भाव, दृढ़ संकल्प अति आवश्यक है। यदि किसी ने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संकल्प कर लिया तो दुनिया की कोई भी शक्ति उसे सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। विगत वर्ष हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में परचम लहराने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी के चैलेंज को स्वीकार कर उसे तोड़ने का प्रयास करें। जीवन में कभी निराश परेशान न हो बल्कि परेशानियों का डटकर सामना करें। महापुरुषों से हमें जीवनभर प्रेरणा मिलती हैं और इनकी मूर्तियां हमारे मन मस्तिष्क में हमेशा जीवित रखती हैं।
सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में मां शारदे, स्वामी विवेकानंद एवं महेंद्र शास्त्री ’सरल’ की मूर्ति अनावरण एवं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुर्सी विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने दीप प्रज्जवलन, भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाएं हमें उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरणा का काम करती हैं। महापुरुषों के द्वारा बताए गए मार्ग को अपनाकर हमें जीवन में कभी असफलता नहीं मिलेगी। किसी भी कार्य के प्रति लिया गया संकल्प लोगों को दूसरों से अलग विशिष्टता प्रदान करता है। विकल्प बहुत मिलेंगे भटकने के लिए मगर संकल्प एक ही काफी है लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए। इससे पूर्व सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आर के वाजपेयी विरल, दिनेश वाजपेयी, मिथिलेश वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आञ्जनेय आशीष वाजपेयी, वागीश दिनकर ने मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, केदारनाथ शुक्ल, आराध्य शुक्ल, रामचंद्र वर्मा, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, अरुण पांडेय, राजेंद्र वाजपेयी, विनोद गुप्त, राजकुमार गुप्त, चक्रसुदर्शन पांडेय शिवदास गुप्त, रमा शंकर शुक्ल, एबीवीपी के कुलदीप गुप्त, अनिल गुप्त ज्योति, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, मूलचंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र वर्मा का स्वागत बैज अलंकरण, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। विद्यार्थियों को कॉलेज के शिक्षक वीरेंद्र मिश्र, अखिलेश शर्मा, उमेश वर्मा, शिवसेवक मिश्र, आयुष वर्मा एसपी त्रिपाठी, यशपाल वर्मा अरुण वर्मा, सत्य प्रकाश यादव, अंबरीश वर्मा, अभिषेक मौर्य, आदर्श जायसवाल, शशांक शुक्ल, रोहित वर्मा आदि ने परीक्षा में सफलता का मंत्र देते हुए संबोधित किया। कॉलेज परिसर में मां शारदे, स्वामी विवेकानंद एवम महेंद्र कुमार शास्त्री सरल की मूर्तियों एवम इंटरमीडिएट विद्यार्थियों के आशीर्वाद समारोह के तहत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ वीर रस के वरिष्ठ रचनाकार केदारनाथ शुक्ल ने मां शारदे की वंदना से किया। लटूरी लठ्ठ, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल गुप्त ज्योति, विनोद गुप्त ने कविता पाठ कर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों जे साथ अभिभावकों को आनंदित किया।