सुनिधि के गीत और सपना के ठुमके से रंगीन होगा ददरी मेला

  • लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा ददरी मेला

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद में लगने वाले ददरी मेले को इस बार कुछ खास बनाने का दावा नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार द्वारा किया जा रहा है। इस पहचान में नए रंग भरने की पूरी तैयारी की गई है। इस बार ददरी मेले की शाम सुनिधि चौहान और मैथिली ठाकुर जैसी गायकों से रंगीन होगी। अनूप जलोटा भजन तो अल्ताफ रजा और साबरी ब्रदर्स अपनी कव्वाली का जलवा दिखाएंगे। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, लारेंस और गणेश आचार्य के साथ ही सपना चौधरा भी अपने नृत्य से जनपदवासियों का मनोरंजन करेंगी।

चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने कहाकि ऐतिहासिक ददरी मेला इस बार लखनऊ महोत्सव की तर्ज पर लगेगा। मेला को भव्य रूप देने के लिए लखनऊ की गोल्डन फ्रेंड्स कम्पनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहली बार एसबीआई, सीमेंट सहित कई प्राइवेट कम्पनियां मेला लगाने में सहयोग कर रही है। अभी दर्जनों कंपनियों से सम्पर्क किया जा रहा है। पहली बार मेले में जर्मन हैंगर लगेगा। उसके आसपास चार सेफ हाउस, दो स्विस कॉटेज रहेंगे।

अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। भारतेंदु मंच पर बड़े स्टूडियो में प्रयोग होने वाले जेबीएल साउंड सिस्टम व बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगेगी। मंच की सुरक्षा पुलिस के अलावा बांउसर के जिम्मे होंगी। मोजो बैरिकेटिंग रहेगी, जिससे कोई उत्पात नहीं कर सकेगा। गोल्डन फ्रेंड्स कम्पनी के प्रोपराइटर वामिक कुमार ने कहा कि 1 से 16 दिसम्बर तक लगने वाले ददरी मेला में सपना चौधरी, खेसारी, अक्षरा सहित अन्य भोजपुरी कलाकारों का नाइट प्रोग्राम होगा।

Related Articles

Back to top button