डीएम को ज्ञापन सौंप पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार
25 जनवरी को नर्सिंग होम के लिफ्ट में महिला का मिला था शव
बलिया। डॉ दम्पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को पीड़ित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई।
ज्ञापन में मृतका के पति देवेन्द्र वर्मा ने उल्लेख किया है कि विगत 23 जनवरी को मेरी पत्नी मुन्नी देवी जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित हालिस्टिक क्योर हास्पिटल, बलिया से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। अस्पताल प्रशासन से दो दिन तक सीसीटीवी दिखाने को बोलने पर टाल-मटोल करते रहे। पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी कोई ठोस कमद नहीं उठाया गया। 25 जनवरी की सुबह बाहरी लोगों से पता चला कि मेरी पत्नी का अस्पताल के लिफ्ट में शव पड़ा है। हम सब परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुँचे।
अस्पताल प्रशासन से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला, बल्कि मामले में हिलाहवाली करते रहे। इस मामले में तहरीर देने पर डा जितेन्द्र सिंह और डा शशिकला सिंह पर धारा-302 और 201 जैसी गम्भीर धारा में थाना कोतवाली बलिया में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई, जो पुलिस प्रशासन के नियत पर संदेह पैदा करता है। जब एक आम आदमी के उपर छोटे-मोटे अपराध में तहरीर पड़ता है तो पुलिस गिरफ्तार कर लेती है, फिर हत्या जैसे गम्भीर मामले में भी पुलिस इतनी निष्क्रिय क्यो है ? यह समझ से परे है। पीड़ित ने अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की गुहार लगाई है। अन्यथा कि स्थिति में सपरिवार अनशन पर बैठने व उसके उपरान्त आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।