EVM पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए घातक: भूपेंद्र चौधरी

बांदा: पैलानी तहसील में पत्रकारों से बात करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद ईवीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यों में चुनाव कराने की व्यवस्था राज्य के ही अधिकारियों, कर्मचारियों की होती है, ऐसे में जीत पर चुप्पी और हार पर ईवीएम पर सवाल विपक्षियों की पुरानी आदत बन चुकी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि पांच राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़े हैं और पीएम मोदी की स्वीकार्यता पूरे देश में बढ़ी है। बताया कि पीएम मोदी की गारंटी पर राज्यों की जनता ने अपनी मुहर लगाई और तीनों राज्यों में भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया है।

तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के चयन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड और निर्वाचित विधायकों के निर्णय के आधार पर मुख्यमंत्री चुना जाएगा। जिसका फैसला जल्द ही सबके सामने होगा।

Related Articles

Back to top button