अपने ही विक्रेताओं व पियक्कड़ों के विरुद्ध ताड़ी ठेकेदार ने दी तहरीर

विक्रेताओं पर पैसा नहीं देने व पियक्कड़ों से धमकी देने का लगाया आरोप

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के एक ताड़ी व्यवसायी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित सुभाष चंद्र पासी ने दुबहड़ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि ‘वह आबकारी विभाग से लाइसेंस धारी ताड़ी व्यवसायी है। ग्राम सभा नगवा में मेरे नाम से ताड़ी का ठेका है। मैं अपने सुविधानुसार ताड़ी बेचने के लिए कुछ लोगों को अलग-अलग दिया हूं। लेकिन ये लोग अब ताड़ी का पैसा नहीं दे रहे हैं। इसके वजह से मुझे आबकारी विभाग का टैक्स जमा करने में परेशानी हो रही है।’ ठेकेदार का आरोप है कि जब मैं अपने विक्रेताओं से पैसा मांगने जाता हूं तो वे वहां के स्थानीय दबंग पियक्कड़ों से धमकी दिलवाते है। बिना कारण हमें परेशान भी करते हैं। ताड़ी व्यवसायी ने विक्रेताओं व स्थानीय दब॓ग पियक्कड़ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर पैसा दिलवाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button