टीए अंशुमाली श्रीवास्तव ने एडवांस एमबी कर कराया भुगतान।

जनपद(सीतापुर)| विकास खंड हरगांव में मनरेगा कार्यों में जिम्मेदार सांठ गांठ कर भुगतान करा रहे है, जहाँ एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश में ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर के देश में नंबर एक पर स्थान प्राप्त करने की वाहवाही लूट रही है वही सरकार के मुलाजिम घोटाला करके माल लूट रहे है।
बताते चले की विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत परसेहरा नाथ में नरेगा कार्य संपर्क मार्ग से तारा तालाब तक संपर्क मार्ग पटाई कार्य पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ तकनीकी सहायक अशुमाली श्रीवास्तव ने बिना कार्य के ही भुगतान करा दिया, उक्त कार्य का जिम्मेदारों के द्वारा 338201 रूपये का स्टीमेट बनाया गया, मौके पर कार्य नहीं कराया गया फिर तकनीकी सहायक अंशुमाली श्रीवास्तव ने एम बी करके 143060 रूपये का भुगतान करा दिया, आखिरी किसके संरक्षण ने तकनीकी सहायक घोटाले पर घोटाले कर रहा है। जब इस सम्बंध में तकनीकी तकनीकी सहायक से बात की गई तो कार्य का नाम सुनते ही तकनीकी सहायक ने प्रधान से बात करो प्रधान से बात करो करते हुए फोन काट दिया।
डी सी मनरेगा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा की नोट कर लिया है दिखवाते है, एक बार खंड विकास अधिकारी से बात कर ले।

Related Articles

Back to top button