सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव दिसंबर परीक्षाओं की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। भारतीय कपनी सचिव संस्थान (आइसीएसआइ) द्वारा दिसंबर 2023 में आयोजित की जाने वाली प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस में सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राओं के इनरोलमेंट की आज यानी वीरवार, 19 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। संस्थान द्वारा दिसंबर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक के लिए हाल ही में बढ़ाने की घोषणा की गई थी।
ऐसे में दिसंबर 2023 की परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आइसीएसआइ की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu के स्टूडेंट्स सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए बढ़ाई गई तारीख के दौरान पंजीकरण के समय उन्हें परीक्षा शुल्क के साथ-साथ विलंब शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
निर्धारित तारीख तक परीक्षा व विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सेंटर, मीडियम, ऑप्शनल सब्जेक्ट में संशोधन 20 अक्टूबर से 20 नवंबर 2023 के बीच कर सकेंगे। स्टूडेंट्स को इस अवधि में हर मॉडिफिकेशन के लिए 250 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी भरना होगा।
परीक्षाएं 21 दिसंबर से
भारतीय कपनी सचिव संस्थान ने दिसंबर 2023 सत्र में आयोजित की जाने वाली प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव कोर्सेस की परीक्षाओं की तारीखों का एलान पहले ही कर दिया था। संस्थान द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सीएस एग्जीक्यूटिव (सिलेबस 2017) की परीक्षाएं 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगीं। वहीं, सीएस एग्जीक्यूटिव (सिलेबस 2022) के एग्जाम 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक ही आयोजित किए जाएंगे। दूसरी तरफ, सीएस प्रोफेशनल (सिलेबस 2017) के लिए परीक्षाओं का आयोजन 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। विभिन्न पेपर के अनुसार परीक्षा तिथियों के लिए स्टूडेंट्स सीएस दिसंबर 2023 डेटशीट देखें।