गंगोत्री धाम में चलाया गया स्वच्छता अभियान

उत्तरकाशी। गंगा विचार मंच उत्तराखंड के नेतृत्व में गंगोत्री धाम में गंगा के स्नान घाटों पर वृहद स्वच्छता अभियान के साथ जनजागृति अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान करीब 100 बोरे नए व पुराने वस्त्र एकत्रित कर नगर पंचायत गंगोत्री को सुपुर्द किए गए।

गंगोत्री धाम में गंगा के तट पर गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट और गंगा विचार मंच गंगोत्री के जिला संयोजक रावल अशोक सेमवाल के नेतृत्व में गंगा दशहरा से पूर्व गंगोत्री मन्दिर समिति, गंगा पुरोहित सभा, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, वन विभाग, नगर पंचायत गंगोत्री और तीर्थ पुरोहितों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं, गंगोत्री नगर पंचायत गंगोत्री के कर्मचारियों और वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें शपथ दिलवाई गई।

गंगा शपथ के बाद गंगोत्री में गंगा के किनारे स्वच्छता अभियान चलाते हुए नए वस्त्रों के साथ पुराने वस्त्र, कपड़े, पॉलीथिन, प्लास्टिक बोतलें एकत्रित की गईं।

स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पंचायत गंगोत्री के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, रावल संजीव सेमवाल, रावल पवन सेमवाल, गंगा विचार मंच गंगोत्री के जिला संयोजक रावल अशोक सेमवाल, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल सहित लगभग 200 लोगों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button